RECORD: धोनी के बाद टेस्ट क्रिकेट में 'ऐसा' करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने रिषभ पंत
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया विशाल बढ़त लेने की ओर बढ़ती दिख रही थी. लेकिन तीसरे दिन मैच एकदम से पलट गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे दिन 308/4 से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया ने महज़ 69 रनों के अंदर अपने छह विकेट गिरा दिए. शतक के करीब खड़े रिषभ पंत(92 रन) और अजिंक्ये रहाणे(80 रन) तीसरे दिन पूरी तरह से विफल नज़र आए.
रिषभ पंत आज एक बार फिर से नर्वस नाइंटीज़ का शिकार बने. जिसके साथ ही वो कई अनचाहे रिकॉर्ड भी बना गए.
सिर्फ रिषभ पंत और एमएस धोनी ही वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे विकेटकीपर हैं जो अपने टेस्ट करियर में दो बार 92 के स्कोर पर आउट हुए हैं.
इतना ही नहीं लगातार दो पारियों में नाइंटीज़ में आउट होने के साथ पंत ने द्रविड़ के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
21 साल पहले साल 1997 में राहुल द्रविड़ भी श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो पारियों में 92 और 93 के स्कोर पर नर्वस नाइंटीज़ का शिकार हुए थे.
इस तरह से आज पंत ने अपनी पारी में दो दिग्गज़ों के अनचाहे रिकॉर्ड को अपने साथ जोड़ लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -