RECORD: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ एमएस धोनी ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
बीते दिन हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने 6 विकेट से पहला वनडे जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटा दी है, इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बना ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल रात बल्ले से टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे केदार जाधव और एमएस धोनी, इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 141 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत की दरवाज़े तक पहुंचाया.
जाधव ने अपनी शानदार पारी में 87 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया. वहीं धोनी ने 72 गेंदें खेलीं जिनमें से छह पर चौके और एक पर छक्का मारा.
भले ही धोनी ने कल रात खेली अपनी 72 रनों की पारी में सिर्फ एक छक्का लगाया हो लेकिन फिर भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.
धोनी कल रात भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने इकलौते छक्के के साथ ये उपलब्धि हासिल की.
इस पारी से धोनी और रोहित के बराबर 215-215 छक्के थे. लेकिन धोनी कल की अपनी पारी में छक्का लगाकर उनसे आगे निकल गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -