एक्सप्लोरर
तस्वीरों में देखिए क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का पैरामिलिट्री के लेफ्टिनेंट कर्नल तक का सफर

भारतीय क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. वो आज से जम्मू कश्मीर में पैट्रोल ड्यूटी शुरू करेंगे.
1/8

भारतीय क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं. वो आज से जम्मू कश्मीर में पैट्रोल ड्यूटी शुरू करेंगे.
2/8

धोनी भारतीय सेना की राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर) में तैनात किए जाएंगे. उनकी तैनाती 31 जुलाई से 15 अगस्त तक आरआर की विक्टर-फोर्स में होगी.
3/8

धोनी ने वर्ष 2015 में सेना की 106 टीए (पैरा) बटालियन ज्वाइन की थी. उन्होनें आगरा में पैरा सेंटर में पांच पैरा-जंप लगाई थीं, जिसके बाद उन्हें सेना का पैरा-बैज भी दिया गया था.
4/8

धोनी को साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक से सम्मानित किया गया था. इस दौरान वो भारतीय सेना की टेरोटेरियल-आर्मी (टीए) की 106 पैरा बटालियन का हिस्सा हैं और लेफ्टिनेंट कर्नल (होनेरेरी-HONARARY) की रैंक पर हैं.
5/8

सेना मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, अपनी तैनाती के दौरान, धोनी "पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट-ड्यूटी करेंगे."
6/8

धोनी जिस दौरान ड्यूटी देंगे उस दौरान उन्हें अतिरिक्त 19 किलो वजन उठाना होगा. इसमें राइफल का मैगजिन होगा जो 3 किलो होगा, वर्दी 3 किलो, जूते 3 किलो, ग्रेनेड 4 किलो, हेलमेट 1 किलो, बूलेट प्रूफ जैकेट 4 किलो.
7/8

वर्ल्ड कप के बाद धोनी की रिटायरमेंट को लेकर खबरें सुनने को आ रही थी लेकिन वेस्टइंडीज दौरे से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने कहा कि वो 2 महीने पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ बिताएंगे.
8/8

धोनी ने 90 टेस्ट में 38 के एवरेज से 4876 रन बनाए हैं तो वहीं 350 वनडे में 50 के एवरेज के साथ 10773 रन और 98 टीम20 में 37 के एवरेज के साथ 1617 रन बनाए हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जितवाया और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
Advertisement
