In Pics: डेब्यू मैच में रन आउट...फिर 5वें वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था शतक, ऐसे रहे थे MS Dhoni के शुरुआती दिन
MS Dhoni’s Starting Days: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. धोनी टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. धोनी अब तक भारतीय टीम को सबसे ज़्यादा 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन क्या आप जानते हैं कि दिग्गज बल्लेबाज़ अपने डेब्यू मैच में 1 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए थे?, जी हां, उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा था. धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे के ज़रिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.
धोनी ने करियर के शुरुआती चार मैचों में सिर्फ 22 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने पहले मैच में 0, दूसरे मैच में 12, तीसरे मैच में 7 और चौथे मैच में 3 रन बनाए थे. ऐसे में उनके करियर के शुरुआती दिन काफी खराब रहे थे.
इसके बाद, करियर के पांचवें मैच में धोनी ने वो कर दिया था, जिसकी सब उनसे उम्मीद कर रहे थे. धोनी ने अपने करयिर का पांचवां मैच 5 अप्रैल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था. इस मैच में उन्होंने 155 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 148 रनों की पारी खेल अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया था.
धीरे-धीरे वो सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए और टीम के कप्तान बने. धोनी ने अपनी कप्तानी टीम इंडिया को सबसे पहले 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया. इसके बाद, 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम धोनी की कप्तानी मे चैंपियन बनी और 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी भी भारतीय टीम धोनी की कप्तानी में जीती.
धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. धोनी ने अपने करियर का आखिरी मैच 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के रूप में खेला था, जिसमें वो रन आउट हुए थे. उन्होंने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत भी रनआउट के ज़रिए ही हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -