PHOTOS: आज ही के दिन 20 साल पहले एमएस धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रखा था कदम, डेब्यू मैच में हुए थे रन आउट
महेंद्र सिंह धोनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए 20 साल पूरे हो गए हैं. माही ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने करीब 15 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधोनी ने आज ही के दिन यानी 23 दिसंबर, 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. धोनी के लिए डेब्यू मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था क्योंकि एक गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए थे.
धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए वनडे के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद 2005 में माही ने टेस्ट डेब्यू और 2006 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
बताते चलें कि डेब्यू मैच में रन आउट होने वाले एमएस धोनी करियर के आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में भी रन आउट होकर ही पवेलियन लौटे थे. माही ने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था.
धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 44.96 की औसत से कुल 17266 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए.
गौरतलब है कि 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी ने आईपीएल खेलना जारी रखा है. 2025 के आईपीएल में धोनी का जलवा देखने को मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -