RECORD: धोनी ने लगाया छक्कों का 'दोहरा शतक'
ऑस्ट्रेलिया से शुरू हुआ टीम इंडिया के धमाकेदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार एशिया कप में भी जारी है. पहले बांग्लादेश, फिर पाकिस्तान और अब श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है.(आगे देखें क्या बना बड़ा रिकॉर्ड)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल रात भले ही विराट और युवराज सिंह ने अपनी धमाकेदार पारी से टीम को जीत का दरवाज़ा दिखाया हो लेकिन टीम इंडिया के स्टार कप्तान एस एस धोनी ने कल रात एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया जो क्रिकेट इतिहास में किसी भी कप्तान को बनाने में कई सालों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.
धोनी ने कल विजयी छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिलाई इसके साथ ही धोनी के नाम छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. सभी अंतराष्ट्रीय फॉर्मेट में धोनी के नाम 200 छक्के हो गए हैं.
इसके साथ ही वो कई दिग्गज खिलाड़ियों से मीलों आगे निकल गए हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 171 छक्कों के साथ दूसरे, ब्रैंडन मैक्कुलम 170 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर है. ये दोनों दिग्गज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
इनके बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 134 छक्कों के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर है. वहीं क्रिकेट को गुडबाय कह चुके भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस सूची में 132 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -