Captaincy Record: भारतीय खिलाड़ी के नाम है सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड, ये हैं टॉप-10
महेंन्द्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों (टेस्ट, वनडे, टी-20) में कप्तानी करने वाले क्रिकेटर हैं. इन्होंने 332 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. धोनी की कप्तानी में टीम ने 178 मैच जीते और 120 मैच हारे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं. इन्होंने 324 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली. पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 220 मुकाबले जीते. इस दौरान टीम को महज 77 मैचों में हार नसीब हुई.
स्टीफन फ्लेमिंग 1997 से 2007 तक न्यूजीलैंड के कप्तान रहे. फ्लेमिंग की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 303 मैचों में से 128 में जीते. इस दौरान कीवी टीम को 135 मैचों में हार मिली.
ग्रीम स्मिथ साल 2003 से 2014 तक दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे. स्मिथ ने 286 मैचों में टीम की कप्तानी की. इनकी कप्तानी में टीम ने 163 मैच जीते और 89 हारे.
साल 1984 से 1994 तक ऑस्ट्रेलिया की कमान एलन बॉर्डर के हाथों में थी. कंगारूओं ने इनकी कप्तानी में 271 मैच खेले. इनमें 139 में जीत और 89 में हार मिली.
अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने 249 मैच खेले. टीम को 101 में जीत और 114 में हार मिली.
मोहम्मद अजहरूद्दीन (1990-99) ने 221 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की. इस दौरान भारतीय टीम ने 104 मैच में जीत हासिल की और 90 मैच गंवाए.
विराट कोहली इस लिस्ट में आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 212 मैच खेले हैं. इनमें से 135 मैच में टीम को जीत हासिल हुई है. इस दौरान महज 59 मैच टीम इंडिया ने गंवाए हैं.
सौरव गांगुली (1999-2005) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 196 मैच खेले. गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारत को 97 मैच जितवाए, जबकि 79 मैच में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी.
इंग्लैंड के इयान मोर्गन इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं. मोर्गन की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 194 मैच खेलकर 115 में जीत हासिल की. इस दौरान इंग्लिश टीम महज 66 मैच हारी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -