IN PHOTOS: धोनी-सचिन से कपिल देव तक, इन खिलाड़ियों ने भारतीय सेना में दी हैं सेवाएं
पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर इंडियन एयरफोर्स के साथ जुड़े हैं. इंडियन एयरफोर्स ने सचिन तेंदुलकर को साल 2010 में ग्रुप कैप्टन रैंक से नवाजा था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. वहीं, इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी को इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक दिया गया. पूर्व भारतीय कप्तान ने साल 2019 में बतौर इंडियन आर्मी जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं भी दी थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया था. उन्होंने यह गोल्ड मेडल 10 मीटर राइफल शूटिंग में जीता था. इसके बाद साल 2011 में अभिनव बिन्द्रा को इंडियन टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक से नवाजा गया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ओलपिंक 2004 में सिल्वर मेडल जीता था. वह ओलपिंक में व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौर साल 1990 में नेशनल डिफेंस एकेडमी से ग्रेजुएट हुए. वह साल 2013 तक इंडियन आर्मी के साथ जुड़े रहे. इसके बाद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजनीति का रूख किया.(फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम ने पहली बार साल 1983 में वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. उस भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव थे. कपिल देव को साल 2008 में टेरिटोरियल ऑर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक दिया गया. कपिल देव ने पंजाब रेजिंमेंट के साथ जुड़कर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -