WTC Stats: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में अब तक इन सात गेंदबाजों ने चटकाए 50+ विकेट, टॉप पर हैं नाथन लायन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में अब तक विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन टॉप पर चल रहे हैं. इन्होंने 19 मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं. नाथन ने इस चैंपियनशिप में 26.97 के बॉलिंग एवरेज से गेंदबाजी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWTC 2021-23 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कगिसो रबाडा हैं. इस प्रोटियाज गेंदबाज ने 13 मैचों में 21.05 की गेंदबाजी औसत से 67 विकेट चटकाए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आर अश्विन मौजूद हैं. अश्विन ने 13 WTC मैचों में 19.67 के लाजवाब बॉलिंग एवरेज से 61 विकेट झटके हैं.
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यहां चौथे पायदान पर हैं. एंडरसन ने 15 मैचों में 58 विकेट लिए हैं. इस दौरान इनका बॉलिंग एवरेज 20.37 रहा है.
इंग्लैंड के एक और तेज गेंदबाज यहां टॉप-5 में शामिल हैं. ऑली रॉबिन्सन ने 13 मैचों में 20.75 की बॉलिंग एवरेज से 53 विकेट चटकाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी WTC 2021-23 में 53 विकेट झटक चुके हैं. कमिंस ने 15 मैचों में 21.22 की एवरेज से गेंदबाजी करते हुए ये विकेट हासिल किए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क भी इस चैंपियनशिप में 50+ विकेट झटक चुके हैं. इन्होंने 16 मैचों में 27.27 के बॉलिंग एवरेज से 51 विकेट लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -