NED vs AUS: प्रोफेशनल क्रिकेटर नहीं हैं नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, कोई करता है नौकरी तो कोई है बिजनेसमैन
नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्ड ने अलग-अलग देशों के नागरिकों और अलग-अलग प्रोफेशन के लोगों को मिलाकर अपनी क्रिकेट टीम बनाई है. इनमें से कुछ नौकरी करते थे या अभी भी करते हैं और कुछ बिजनेसमैन भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीदरलैंड्स की टीम में शामिल भारतीय मूल के तेजा नीदामानुरु साल 2018 तक न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट खेलते थे. यहां मौका नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने जॉब करने का मन बनाया. वह नीदरलैंड्स में कार्पोरेट जॉब करने लगे. हालांकि उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा. नतीजा यह हुआ कि 2022 में पहली बार उऩ्हें नीदरलैंड्स की टीम में एंट्री मिली. वह अभी भी कार्पोरेट सेक्टर से जुड़े हुए हैं.
नीदरलैंड्स के सीब्रांड एंगलब्रेचेट दक्षिण अफ्रीकी मूल के हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. प्रोटियाज टीम में मौका नहीं मिलने पर दिसंबर 2016 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने जनवरी 2017 से 'फेयरट्री' नाम की एक कंपनी में काम शुरू किया. इसके साथ ही उन्होंने फाइनेंस में एमबीए भी किया. जनवरी 2021 में उनकी किस्मत बदली और वह नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड की टैलेंट सर्च टीम की नजर में आए. सीब्रांड वर्तमान में भी बिजनेस सेक्टर में नौकरी करते हैं.
नीदरलैंड्स टीम के तेज गेंदबाज पॉल वान मीकरन ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के लिए काम कर चुके हैं. कोविड-19 के कारण क्रिकेट बंद होने के चलते उनके पास खर्च के लिए भी पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने साल 2020 में फूड डिलीवरी ऐप के लिए काम किया था.
नीदरलैंड्स टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने क्रिकेट खेलने के साथ-साथ इस फील्ड में बतौर प्रोफेशनल लंबे समय तक काम भी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -