Photos: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए रवाना हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर देखें कैसे बिताया वक्त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच के लिए माउंट मॉन्गनुई के लिए रवाना हो चुके हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी इससे पहले एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. इस दौरान श्रेयस अय्यर स्टाइलिश अंदाज में नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी एयरपोर्ट पर नजर आए. वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लेकिन अभी तक ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है.
बैट्समैन संजू सैमसन एयरपोर्ट पर अनोखे अंदाज में नजर आए. वे साथी खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान कई तस्वीरें क्लिक की गईं.
कप्तान हार्दिक पांड्या विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन और शुभमन गिल के साथ नजर आए. इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी साथ खड़े दिखाई दिए.
भुवनेश्वर कुमार अपने मोबाइल फोन में व्यस्त दिखे. वे आमतौर पर शांत ही दिखाई देते हैं. लेकिन पर गेंदबाजी के दौरान उनका अलग रूप दिखाई देता है.
कोच वीवीएस लक्ष्मण सपोर्ट के साथ बैठे हुए थे. उन्हें राहुल द्रविड़ की जगह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -