Photos: भंयकर कार एक्सीडेंट, दोनों टागों पर प्लास्टर, डॉक्टर ने क्रिकेट को भूलने की दी थी सलाह; जानें निकोलस पूरन की कहानी
वेस्टइंडीज़ टीम भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास नहीं कर सकी, लेकिन टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने शानदार खेल दिखाया था. पूरन टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज़ रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 7 मैचों की 7 पारियों में 38.00 की औसत और 146.15 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले पूरन महज़ 19 साल की उम्र में एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह से बेड रेस्ट पर पहुंच गए थे?
जी हां, 19 साल की उम्र में पूरन का भंयकर कार एक्सीडेंट हुआ था, जिससे बाद डॉक्टर ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए मना कर दिया था. उनका यह एक्सीडेंट 2015 में हुआ था. एक्सीडेंट के बाद पूरन को दोनों पैरों की सर्जरी करवानी पड़ी थी.
पूरन को रिकवरी करने में करीब 18 महीनों का वक़्त लगा था. उनका यह एक्सीडेंट अभ्यास के बाद घर लौटते वक़्त हुआ था.
पूरन दुनियाभर में होने वाली तमाम टी20 लीग्स खेलते हैं. वह एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ के रूप में जाने जाते हैं.
वहीं उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो पूरन ने वेस्टइंडीज़ के लिए खेलते हुए 61 वनडे और 95 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -