Nitish Reddy Net Worth: क्या करोड़ों के मालिक हैं नितीश कुमार रेड्डी? जानें भारतीय ऑलराउंडर की नेटवर्थ
नितीश कुमार रेड्डी मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में 114 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल हालात से निकाला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह रेड्डी के अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक था. शतक के बीच हो रही चर्चा के बीच हम आपको नितीश की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.
नितीश के पास कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट है. टीम इंडिया में आने के बाद उन्हें बीसीसीआई से सैलरी मिल रही है. इससे पहले मुख्यत: उनकी कमाई आईपीएल के जरिए होती थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितीश की कुल नेटवर्थ 8 से 15 करोड़ रुपये की बीच बताई गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने रेड्डी को आईपीएल 2025 के लिए 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
रेड्डी ने अब तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. उन्होंने इसी साल अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.
टेस्ट की 6 पारियों में उन्होंने 58.60 की औसत से 293 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल रहा. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 3 पारियों में उन्होंने 45 की औसत और 180 के स्ट्राइक रेट से 90 रन बना लिए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -