डू प्लेसी की पारी नहीं, धोनी ने 'इसे' बताया जीत का कारण
हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने एक बार फिर से बता दिया आखिर उन्हें चैम्पियन टीम क्यों कहा जाता है. बीती रात हारी हुई बाज़ी को जीतकर सीएसके ने आईपीएल सीज़न 11 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैन ऑफ द मैच फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मंगलवार को पहले क्वालीफायर मैच में हैदराबाद के मुंह से जीत छीनी और अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी.
हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 140 रन बनाए. जिसके जबाव में एक समय चेन्नई ने अपने आठ विकेट 113 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन प्लेसिस ने 18वें ओवर में 20 रन और 19वें ओवर में 17 रन लेकर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचाकर जीत दिलाई.
इस मैच को जीत चेन्नई ने सीधे फाइनल में जगह बना ली है हालांकि हैदराबाद की फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं. उसे दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा जहां उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगा.
डू प्लेसी ने अपनी नाबाद पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. अंत में शार्दूल ठाकुर ने भी डु प्लेसिस का अच्छा साथ दिया और पांच गेंदों में तीन चौकों की मदद से उपयोगी 15 रन बनाए. वह भी नाबाद लौटे.
इस मुकाबले में भी धोनी का गेम प्लान एकदम सही साबित हुआ, जहां सभी लोग फाफ डूप्लेसी को लगातार खिलाने पर सवाल खड़े रहे थे, वहीं धोनी उनके साथ डटे रहे.
हालांकि धोनी ने मैच के बाद धोनी की तारीफ तो की लेकिन उसके साथ ही एक और चीज़ को जीत का असली कारण बताया. उन्होंने कहा, 'फाफ ने अनुभव के आधार पर पारी खेली. जब आपने बहुत से मैच नहीं खेले हों तो ये आसान नहीं होता इसीलिए मैं कहता हूं कि आपको खुद के साथ-साथ अपने दिमाग को भी फिट रखना होता है. आपको अपने रोल को समझना होता है और उस हिसाब से योगदान देना होता है औ फाफ ने वैसा ही किया.'
इसके साथ ही धोनी एक और चीज़ की जमकर तारीफ की और टीम की जीत में उसका बड़ो योगदान बताया.
धोनी ने अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल को इस जीत का क्रेडिट दिया.
धोनी ने कहा, 'हम एक बेहतरीन टीम हैं और ये दिखता है जब हम आईपीएल में खेलते हैं. साथ ही मैदान का प्रदर्शन ये भी दिखाता है कि ड्रेसिंग रूम में किस तरह का माहौल है. उसके बिना इस तरह का प्रदर्शन संभव नहीं है.'
साथ ही धोनी ने टीम मैनेजमेंट, सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों को इसका श्रेय दिया. धोनी ने कहा, 'अगर इनमें से एक भी चीज़ की कमी होती है तो आप फिर मैदान पर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता.'
साथ ही इस तरह के क्लोज़िंग एनकाउंटर पर माही ने कहा, 'इस तरह का मैच जीतना अच्छा रहता है. लेकिन इस तरह के मुकाबले से बहुत सारी चीज़े सीखने को भी मिलती है.'
साथ ही पहला क्वालीफायर जीतने के बाद धोनी ने पिछले मैच के प्लेइंग इलेवन को अब तक का बेस्ट टीम कॉम्बिनेशन भी बता दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -