वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा में शहीद जवानों के परिवारों के लिए उठाया बड़ा कदम
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 40 भारतीय जवानों का शोक देशभर में मनाया जा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी लोग शोक में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ.
पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और आत्मघाती हमलावर का एक वीडियो जारी किया है जिसे हमले से पहले शूट किया गया था. हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है.
इस पूरे मामले में कुल सुबह पीएम की अध्यक्षता में चली CSS की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. पीएम मोदी ने कहा है कि गुनहगारों को सज़ा ज़रूर मिलेगी. सेना को खुली छूट दी जा चुकी है.
लेकिन पहले इस हमले की कड़ी आलोचना करने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अब ऐसी पहल की है जिससे शहीद के परिवार वालों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा है कि वो शहीद जवानों के बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाएंगे.
सहवाग ने ट्वीट किया और कहा, ''हम उन शहीद जवानों के परिजनों के लिए कुछ भी कर दें वो कम है. लेकिन मैं इतना कर सकता हूं कि हमारे शहीद जवानों के बच्चों के लिए अपने सहवाग इंटनेशनल स्कूल में शिक्षा का पूरा जिम्मा उठा सकूं. मेरा सौभाग्य होगा.''
इससे पहले सहवाग ने ट्वीट कर कहा था कि 'आतंकवादियों के इस कायरतापूर्ण हमले से मन दुखी है. इस हमले में हमारे सीआरफीएफ के कई जवान शहीद हो गए. इस दर्द को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.'
सहवाग के अलावा विराट कोहली ने भी इस दिल तोड़ देने वाले हमले के बाद अपनी फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले आरपी-एसजी खेल पुरस्कार समारोह को टाल दिया है.
वहीं गंभीर ने भी इस हमले पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, 'हां बात करते हैं अलगाववादियों से, बात करते करते हैं पाकिस्तान से लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्की मैदान ए जंग में होनी चाहिए. अब बर्दाश्त की करने की सीमा खत्म हो गई है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -