ODI World Cup 2023: पावरप्ले में भारतीय बल्लेबाज़ों के होश उड़ाते हैं लेफ्ट ऑर्म पेसर
वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत की मेज़बानी में खेला जाना है. विश्व कप 2023 में लेफ्ट ऑर्म पेसर भारत के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं. वनडे में लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ों के आंकड़े काफी खराब हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों की लिस्ट में प्रमुख्त: ट्रेंट बोल्ट, मिचेल स्टार्क, शाहीन अफरीदी और रीस टॉप्ले शामिल हैं. इन गेंदबाज़ों ने वनडे में भारतीय बल्लेबाज़ों को पॉवरप्ले में खूब परेशान किया है. आइए जानते हैं सबसे आंकड़े क्या कहते हैं.
ट्रेंट बोल्ट: न्यूज़ीलैंड के लेफ्ट ऑर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ 13 वनडे में पॉवरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए 9 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3.3 की इकॉनमी से रन दिए हैं.
रीस टॉप्ले: इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रीस टॉप्ले भी भारत के खिलाफ वनडे में अच्छे दिखाई देते हैं. टॉप्ले ने अब तक भारत के खिलाफ 5 वनडे के पॉवरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट अपने खाते में डाले हैं. टॉप्ले ने इस दौरान 4.8 की इकॉनमी से रन दिए हैं.
मिचेल स्टार्क: बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ 15 वनडे में पॉवरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए 11 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 5.7 की इकॉनमी से रन खर्चे.
शाहीन शाह अफरीदी: पाकिस्तानी लेफ्ट ऑर्म पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों के पॉवरप्ले में गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके हैं. शाहीन ने इस दौरान 5.2 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -