Angelo Mathews: तस्वीरों के जरिए जानिए कैसे मैथ्यूज टाइम्ड आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 के 38 मुकाबले में ये वाक़या पेश आया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिस दौरान मैथ्यूज को टाइम्ड आउट दिया गया, उस वक़्त की तस्वीरें आईसीसी की ओर से साझा की गईं. इन तस्वीरों में मैथ्यूज अपना टूटा हुआ हेलमेट पकड़े हुए दिख रहे हैं.
एक तस्वीर मे मैथ्यूज दोनों अंपायरों के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. एक दूसरी तस्वीर मैथ्यूज के डगआउट में लौट जाने के बाद की है, जिसमें वो काफी निराश दिख रहे हैं.
वहीं एक तस्वीर में मैथ्यूज अपना वही टूटा हुआ हेलमेट पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं, जिसका स्ट्रैप टूट गया था. फोटो में मैथ्यूज काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में मैथ्यूज वापस पवेलियन जाते दिख रहे हैं और पूरी बांग्लादेश की टीम खड़ी हुई है.
वहीं अगर पूरे मामले की बात करें तो श्रीलंका ने 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के रूप में चौथा विकेट खोया, जिसके बाद मैथ्यूज क्रीज़ पर आए. हालांकि हेलमेट कसते हुए उसका स्ट्रैप टूट गया और उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगावाया.
इस पूरे प्रोसेस में 2 मिनट से ज़्यादा का वक़्त लग गया और नियम के मुताबिक नए खिलाड़ी को 2 मिनट के अंदर गेंद खेलनी होती है, जिसके चलते उन्हें बांग्लादेशी कप्तान की अपील पर टाइम्ड आउट करार कर दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -