एक्सप्लोरर
Photos: दर्द से कराहते रहे रिजवान, लेकिन नहीं मानी हार...जानिए कैसे पाकिस्तान को दिलाई ऐतिहासिक जीत
Mohammad Rizwan: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. मोहम्मद रिज़वान ने 131* रन बनाकर पाकिस्तान की जीत में सबसे अहम किरदार अदा किया.

मोहम्मद रिजवान
1/6

पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की. जीत के लिए पाकिस्तान ने 345 रनों का ऐतिहासिक टारगेट चेज किया. यह वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का सबसे बड़ा चेज है, जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने नाबाद 131* रन बनाकर अहम किरदार अदा किया. इस दौरान रिज़वान को क्रैम्प भी हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
2/6

रिजवान अपनी शानदार पारी से पाकिस्तान को 37 पर 2 मुख्य विकेट गिर जाने के बाद जीत की दहलीज़ के पार लेकर गए. मुकाबले में बल्लेबाज़ी के दौरान उन्हें क्रैम्प हुआ, जिसके चलते वो दर्द में भी दिखे. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी.
3/6

रिज़वान की इस दर्द भरी पारी में अब्दुल्ला शफीक ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. शफीक ने 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की.
4/6

रिज़वान की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 345 रनों का बड़ा लक्ष्य 48.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.
5/6

37 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद क्रिकेट फैंस ने पाक टीम की जीत की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन रिज़वान ने धीरे-धीरे उम्मीदों को ज़िंदा किया और अंत खेलकर मैच को पाकिस्तान की झोली में डाला.
6/6

इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में भी रिज़वान का बल्ला अच्छा चला था, जिसमें उन्होंने 68 रन स्कोर किए थे.
Published at : 10 Oct 2023 11:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
