एक्सप्लोरर
गौतम गंभीर के संन्यास पर क्रिकेटर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन, शाहरुख भी बोले 'थैंक्स'

1/11

भारत के लिए टी-20 (2007) और साल 2011 के वर्ल्डकप फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले स्टार ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने संन्यास का एलान किया.
2/11

गंभीर के संन्यास के बाद देश के क्रिकेटरों समेत आईपीएल में लंबे वक्त तक गंभीर के फ्रेंचाइज़ रहे शाहरुख खान ने भी उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई संदेश दिए. आइये जानें किस-किस ने क्या कहा.
3/11

शाहरुख ने लिखा, 'इतने प्यार और बेहतरीन कप्तानी के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया कप्तान. तुम एक खास शख्स हो अल्लाह हमेशा तुम्हे खुश रखे. और तुम थोड़ा और मुस्कुरा सकते हो.'
4/11

गंभीर के साथी रहे भज्जी ने लिखा, ''आगे बढ़ने के लिए मैं तुम्हे बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं. तुम एक बेहतरीन चैम्पियन और देश के लिए लड़ने वाले हो. बहुत प्यार''
5/11

गंभीर के साथ इंडिया और आईपीएल में केकेआर के लिए खेले बालाजी ने लिखा, ''एक शानदार करियर के लिए बहुत बहुत बधाई गंभीर, तुम्हे तुम्हारे भविष्य के लिए शुभकामनाएं.''
6/11

तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार ने गंभीर के सन्यास वाले वीडियो का ज़िक्र करते हुए कहा, ''ये बहुत ही प्रेरणा देने वाला वीडियो है गौती भाई, बतौर खिलाड़ी ही नहीं, बतौर इंसान भी आपसे बहुत कुछ सीखा. शुक्रिया भाई.''
7/11

दिल्ली के गंभीर के साथी स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा, मेरे पास तुम्हारे साथ की बहुत सी यादें हैं, हमने साथी में कई बार क्रिकेट खेला. तुम एक सच्चे योद्धा हो, तुम्हारा करियर शानदार रहा. मैं तुम्हे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.''
8/11

स्पिनर मुरली कार्तिक ने लिखा, ''मैं शाम को गंभीर के साथ ही था लेकिन उन्होंने ये एहसास नहीं होने दिया कि उन्होंने अपने करियर को लेकर इतना बड़ा फैसाल कर लिया है. शानदार करियर, तुम हमेशा जज़्बे के साथ खेले. खेल को इतना कुछ देने के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.
9/11

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ''बेहतरीन करियर के लिए बहुत बहुत बधाई गौतम, मैदान पर तुम जिस तरह से खेले उसके लिए तुम्हे गर्व होना चाहिए. जो भी यादगार पल हमने साथ में बिताए उनका मैने लुत्फ उठाया. उम्मीद करता हूं कि तुम अपने तरीके से देश को अपनी सेवाएं देते रहोगे.''
10/11

गंभीर के साथी इरफान पठान ने लिखा, ''दिल से और देश के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली और मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हारी आगे की यात्रा और भी बेहतर होगी. हैप्पी रिटायरमेंट दोस्त.''
11/11

केकेआर के गंभीर के साथी रहे रॉबिन उथप्पा ने लिखा, ''मैं कहना चाहूंगा मुझे संन्यास नहीं पसंद, खासकर उन लोगों का जिन्हें पसंद करता हूं. शानदार करियर के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं गौतम. मैं शुक्रगुज़ार हूं जो भी हमने मैदान पर और मैदान के बाहर वक्त साथ में बिताया. तुम्हारी दूसरी पारी के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.''
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion