Photos: 14 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
सचिन तेंदुलकर ने 14 साल पहले आज ही के दिन वनडे में दोहरा शतक लगाया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में तेंदुलकर ने इस ऐतिहासिक पारी को अंजाम दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में वो नाबाद रहे थे.
पूर्व भारतीय दिग्गज ने 147 गेंदों में 25 चौके और 3 छक्कों की मदद से 200* रन बनाए थे. जब सचिन ने दोहरा शतक पूरा किया था, उस वक़्त महेंद्र सिंह धोनी उनके साथ क्रीज़ पर मौजूद थे.
सचिन के दोहरे शतक की मदद से भारत ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 401 रन बोर्ड पर लगाए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 42.5 ओवर में 248 पर ऑलआउट हो गई थी. अफ्रीका को 153 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने 101 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 114* रन स्कोर किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -