PHOTOS: जब युवराज सिंह ने खून की उल्टियां करते हुए जड़ दिया था शतक
युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप के कुल 9 मैचों की 8 पारियों में 90.50 की औसत से 362 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप के दौरान युवराज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड कप में आज ही के दिन यानी 20 मार्च 2011 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मैच में युवराज सिंह ने 123 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रनों की खूबसूरत पारी खेली थी. इस पारी के दौरान युवराज सिंह खून की उल्टियां, खांसी और सीने में दर्द जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा था.
इतना सब कुछ होने के बाद भी युवराज सिंह ने इस पारी को अंजाम दिया था. इस मैच में बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए थे. इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया था.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 80 रनों से जीत अपने नाम की थी. भारत की ओर से युवराज सिंह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उनके अलावा, विराट कोहली ने 5 चौकों की मदद से 59 रन बनाए थे.
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.1 ओवर में 268 रनों पर आलआउट हो गई थी. रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 43 ओवर में महज़ 188 रनों पर सिमट गई थी.
टीम इंडिया 2011 में 1983 के बाद दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी. इस बार टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -