In Pics: आज ही के दिन मुरलीधरन ने 800 विकेट पूरे करने के साथ टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा
वर्ल्ड क्रिकेट में यदि टॉप-5 महान स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट बनाई जाए तो उसमें श्रीलंकाई टीम के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का नाम जरूर शुमार होगा. मुरलीधरन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1347 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज का दिन यानी 22 जुलाई मुरलीधरन के करियर में उस समय बेहद हो गई जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिन अपने 800 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. मुरली ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ खेल रहे थे और उन्होंने प्रज्ञान ओझा को अपना 800वां शिकार बनाया था.
मुरलीधरन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई ऐसे मुकाम हासिल किए, जिनको आज तक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया. मुरली के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 67 बार 5 या इससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
मुरलीधरन वर्ल्ड क्रिकेट के पहले ऐसे गेंदबाज बने जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के दौरान 1000वां अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने में भी कामयाब हो सके. मुरली ने टेस्ट में 22 बार एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट भी अपने नाम किए हैं.
मुरलीधरन को अपने करियर के शुरुआती दौर में गेंदबाजी एक्शन को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उनको पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा का साथ मिला जिससे वह कठिन समय से बाहर निकल वर्ल्ड के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार हुए.
श्रीलंका के लिए मुरलीधरन ने 133 टेस्ट में 22.73 के औसत से 800 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 350 वनडे मैचों में मुरली के नाम 534 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा मुरली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी 13 विकेट लेने के अलावा आईपीएल में भी 66 विकेट अपने नाम किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -