टीम इंडिया के इन पांच बल्लेबाजों के आगे पाकिस्तान दिखा है बेदम
इंग्लैंड में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. अब तक हुए दो मैचों में पहले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सभी दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाइवोल्टेज मुकाबले का इंतजार है. मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन ये भी सच है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम भारत पर भारी रही है. आज हम आपको भारत के उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दिल खोल कर रन बनाए हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंदर सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 31 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58 से ज्यादा की औसत से 1226 रन बनाए हैं. धोनी के नाम दो शतक और 9 अर्धशतक भी हैं.
टीम इंडिया के युवराज यानि युवराज सिंह ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कई अच्छी पारियां खेली हैं. युवी ने पाक के विरुद्ध 36 मैच खेले हैं जिसमें 1285 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत करीब 43 का रहा है. आपको बता दें कि युवराज ने पाक के खिलाफ 1 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं.
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक सिर्फ 11 मैच ही खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 32 से ज्यादा की औसत के साथ 326 रन बनाए. रोहित के नाम 4 अर्धशतक हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. विराट ने 10 मैचों में करीब 42 के औसत 373 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक भी लगाए हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि विराट का बल्ला इस बार भी चलेगा.
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ फिलहाल सिर्फ 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 44 की औसत से 131 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -