चैम्पियंस ट्रॉफी में PAK-SL को हराकर इस बड़े रिकॉर्ड को अपना बना लेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम अगर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और फिर अगले मैच में श्रीलंका को हराने में सफल रहती है तो वह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का नया रिकार्ड बना देगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचैंपियन्स ट्रॉफी में लगातार सबसे ज्यादा सात मैच जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है. वेस्टइंडीज ने 2002 से 2006 के बीच यह रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन इस बार कैरिबियाई टीम टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई भी नहीं कर पाई है.
अब भारत के पास वेस्टइंडीज के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. भारतीय टीम ने 2009 से अब तक लगातार छह मैच जीते हैं.
भारत के लिये दक्षिण अफ्रीका में 2009 में खेली गई चैंपियन्स ट्रॉफी अच्छी नहीं रही थी. वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
भारतीय टीम 30 सितंबर 2009 को जोहानिसबर्ग में खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज को हराने में सफल रही थी. इसके बाद जब इंग्लैंड में 2013 में चैंपियन्स ट्राफी खेली गई तो भारत ने अपने सभी मैच जीते.
भारत ने लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया और फिर सेमीफाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.
फाइनल में उसका मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से था. बर्मिंघम में खेला गया यह मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था और आखिर में इसे 20 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें भारत ने पांच रन से जीत दर्ज की थी.
इस तरह से भारत अभी चैम्पियंस ट्रॉफी में लगातार छह मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाने की राह पर है. उसका पहला मुकाबला चार जून को पाकिस्तान से होगा जिसे वह आईसीसी के अधिकतर टूर्नामेंटों में हमेशा हराता रहा है.
यह मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा जहां पिछली बार भारतीय टीम ने अपने इस पड़ोसी को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -