Photos: चर्चा में हैं हसन अली की वाइफ Samiya Arzoo, तस्वीरें देख खूबसूरती की आप भी करेंगे तारीफ
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी सामिया आरजू सुर्खियों में हैं. 9 मार्च को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच रावलपिंडी में खेले गए मैच कें दौरान वह स्टैंड में मौजूद थीं. इस दौरान जब वह टीवी पर दिखीं तो सामिया की सुंदरता देखकर न्यूजीलैंड के क्रिकेट कॉमेंटेटर साइमन डूल दंग रह गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकॉमेंट्री कर रहे साइमन डूल ने कहा, उन्होंने इसे जीत लिया है. मुझे भरोसा है कि उन्होंने कुछ दिल जीते हैं. यह शानदार है और बिल्कुल आश्चर्यजनक. उनकी कॉमेंट्री का यह चंक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हसन अली की वाइफ सामिया आरजू अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और फैंस के लिए अपनी दिलकश फोटो शेयर करती रहती हैं.
सामिया का ताल्लुक भारत से है. वह हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं. पाकिस्तान के पेसर हसन अली ने 20 अगस्त 2019 में पेशे से फ्लाइट इंजीनियर सामिया आरजू के साथ निकाह किया था.
वैसे हसन अली की वाइफ ज्यादातर विदेश में रहती हैं लेकिन जब वह पाकिस्तान आती हैं तो खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में छा जाती है. मौजूदा समय में वह पाकिस्तान में हैं. वहीं उनके शौहर हसन अली पीएसएल टीम इस्लामाबाद यूनाइटे़ड टीम का हिस्सा हैं.
हसन अली और सामिया आरजू की एक बेटी है जिसका नाम हेलेना हसन अली है. हेलेना का जन्म 6 अप्रैल 2021 को हुआ था. हसन और सामिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -