Shaheen Afridi: रोहित का विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी की सालाना कमाई कितनी है?
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को आसान शिकस्त तो दे डाली लेकिन हर बार की तरह शाहीन अफरीदी ने भारत को झटके जरूर दिए. शाहीन ने पहले शुभमन गिल का विकेट चटकाया और फिर बाद में रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शर्मा को शाहीन पहले भी कुछ मौकों पर पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. दरअसल, नई गेंद के साथ शाहीन का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. वह वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. यही कारण है कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सबसे ज्यादा सैलरी वाले कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रखा है.
शाहीन अफरीदी कैटगरी-ए में रखे गए हैं. इस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को हर महीने 15,900 डॉलर (13.25 लाख रुपए) रुपए सैलरी मिलती है. यानी शाहीन की सालाना कमाई 1.60 करोड़ रुपए है.
PCB ने दो महीने पहले ही कैटगरी-ए कॉन्ट्रैक्ट की सैलरी बढ़ाई है. इससे पहले इस कैटगरी वाले खिलाड़ियों को 4700 डॉलर (4 लाख रुपए) सैलरी ही मिलती थी.
PCB से मिलने वाली इस आय के अलावा भी शाहीन की कमाई के कई साधन हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में उन्हें भारी भरकम रकम मिलती है. वह कुछ ब्रांड्स का प्रमोशन भी करते हैं. फिर उन्होंने कुछ निवेश भी कर रखे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -