एक्सप्लोरर
IND vs PAK: बाबर और रिजवान नहीं, ये हैं पाकिस्तान के पांच सबसे अमीर क्रिकेटर
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं है. इससे पहले जानिए पाकिस्तान के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन-कौन हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
1/5

इमरान खान पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. वह पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. पाकिस्तानी की एकमात्र वर्ल्ड कप ट्रॉफी इमरान की कप्तानी में ही आई थी. वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर भी काम कर चुके हैं. उनकी संपत्ति 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर (582 करोड़ रुपये) है.
2/5

एक वक्त 'बूम-बूम अफरादी' के नाम से पहचाने जाने वाले शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. शाहिद अफ़रीदी की कुल नेट वर्थ 47 मिलियन अमेरिकी डॉलर (390 करोड़ रुपये) के करीब है. शाहिद भी पाकिस्तान टीम के कप्तान रह चुके हैं. वह अपने हरफनमौला खेल के लिए मशहूर थे. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है.
3/5

पूर्व पाक तेज गेंजबाज वसीम अकरम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 916 विकेट चटकाने वाले वसीम की नेट वर्थ 40 मिलियन अमरीकी डालर (333 करोड़ रुपये) के करीब है.
4/5

शोएब मलिक की नेटवर्थ 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर (208 करोड़ रुपये) है. शोएब भी पाक टीम की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने अपने ऑलराउंडर खेल के जरिए पाकिस्तान को कई मुकाबले जिताए हैं. शोएब टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में वह अभी भी दम दिखा रहे हैं.
5/5

पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पाकिस्तान के 5 सबसे अमीर शख्स में आते हैं. क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड आज भी शोएब अख्तर के नाम ही दर्ज है. अख्तर की संपत्ति 23 मिलियन अमेरिकी डॉलर (190 करोड़ रुपये) है.
Published at : 13 Oct 2023 12:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
