PSL: पीएसएल ने बदल दी इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की किस्मत, क्रिकेट जगत को मिले 5 बड़े सितारे
पाकिस्तान सुपर लीग की सबसे बड़ी देन शाहीन अफरीदी को माना जा सकता है. इस खिलाड़ी ने PSL 2017/18 में डेब्यू किया था. यहां अफरीदी को 7 मैच ही खेलने का मौका मिला था लेकिन उन्होंने जोरदार गेंदबाजी की थी. इन 7 मैचों में तब इस युवा गेंदबाज ने 7 विकेट चटकाए थे. उनकी स्पीड, स्विंग और रिवर्स स्विंग ने पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को आकर्षित किया था. नतीजा यह हुआ कि अप्रैल 2018 में ही शाहीन को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला और फिलहाल यह खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खुद को बड़ा गेंदबाज साबित कर चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान सुपर लीग की दूसरी बड़ी खोज हारिस रऊफ हैं. हारिस ने PSL में साल 2019 में डेब्यू किया. यहां उन्होंने 10 मैचों में 7.41 की इकोनॉमी और 24.27 की औसत से 11 विकेट चटकाए. हारिस ने अपनी 150 किमी/घंटे की रफ्तार से पाक चयनकर्ताओं को आकर्षित किया. हारिस को जनवरी 2020 में इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला और अब वह पाक गेंदबाजों में शाहीन अफरीदी के साथ लीड गेंदबाज बने हुए हैं.
पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फख़र ज़मां भी PSL 2017 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने के बाद ही राष्ट्रीय टीम में जगह बना पाए थे. फख़र ज़मां ने PSL 2017 में 147.34 की स्ट्राइक रेट और 27.70 की औसत से 10 पारियों में 277 रन जड़े थे. अपने दमदार स्ट्राइक रेट ने ही उन्हें पाक स्क्वाड में जगह दिलाई थी. वह इसके बाद नियमित रूप से पाक टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे हैं.
साल 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मोहम्मद हसनैन भी PSL में प्रदर्शन के जरिए ही राष्ट्रीय टीम में जगह बना पाए थे. इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने PSL 2019 में महज 7 मैचों में 17.58 की गेंदबाजी औसत से 12 विकेट चटकाए थे. इस लाजवाब परफॉर्मेंस के फौरन बाद उन्हें राष्ट्रीय स्क्वाड में जगह मिल गई थी. पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2022 की स्क्वाड में भी वह शामिल थे.
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने भी साल 2017 में पहला PSL खेला था. तब इस युवा स्पिन ऑलराउंडर ने 12 मैचों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए थे. शादाब को यहां विकेट जरूर कम मिले थे लेकिन उन्होंने महज 6.54 की लाजवाब इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी. इसी का असर था कि उन्हें 2017 में ही इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला और फिलहाल यह खिलाड़ी पाक टीम का सबसे बड़ा ऑलराउंडर बना हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -