Photos: शोएब मलिक से हसन अली तक, इन पाकिस्तानी दिग्गजों ने की भारतीय लड़की से शादी
जहीर अब्बास- जहीर अब्बास अपने जमाने के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक माने जाते हैं. दरअसल, जहीर अब्बास 1980 के दशक में ग्लूस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते थे. उस वक्त जहीर अब्बास की मुलाकात रीता लूथरा से हुई. रीता लूथरा उस वक्त इंग्लैंड में इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं. दोनों ने साल 1988 में शादी की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोहसिन खान- पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान ने साल 1983 में भारतीय एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की. हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया. दरअसल, दोनों की मुलाकात तब हुई जब मोहसिन खान भारतीय फिल्मों में अभिनय कर रहे थे. मोहसिन खान ने साल 1977 से 1986 के बीच 48 टेस्ट और 75 वनडे मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया.
शोएब मलिक- पाकिस्तानी के शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ शादी की. दोनों 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में वैवाहिक बंधन में बंधे. फिलहाल, दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम इजहान मिर्जा है. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की मुलाकात आस्ट्रेलिया में हुई थी.
हसन अली- पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने साल 2019 में शामिया आरजू से निकाह किया था. दोनों का निकाह दुबई में हुआ था. शामिया पेशे से एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं और वह भारत के हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -