Hasan Ali: पाकिस्तान के हसन अली का खुलासा, बताया क्यों ट्राई करना चाहते हैं दिल्ली का स्ट्रीट फूड
पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने भारत आने के बाद खुलासा करते हुए बताया कि वो दिल्ली का स्ट्रीट फूड खाना चाहते हैं. हसन ने बताया कि उनकी पत्नी सामिया आरजू दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में हमेशा बात करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल हसन अली की पत्नी सामिया आरजू भारतीय मूल की हैं और वो उन्हें अक्सर दिल्ली के खानों के बारे में बताती रहती हैं. हालांकि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में कोई भी मैच दिल्ली में नहीं खेलेगी. पाकिस्तान टीम विश्व कप के मैच चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता में खेलेगी.
वहीं हसन ने क्रिकबज पर दिल्ली के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारी शादी को पांच साल हो गए हैं और मेरी पत्नी अभी भी भारत के बारे में बताती रहती है, खासकर दिल्ली के स्ट्रीट फूड के बारे में.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं वाकई दिल्ली देखना और वहां का स्ट्रीट फूट ट्राई करना चाहता था. मैं घर पर पिछले पांच सालों से यही सुन रहा हूं, लेकिन दुर्भाग्य से, ऐसा संभव नहीं होगा.”
बता दें कि हसन अली को आखिरी वक़्त में वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम से जोड़ा गया. तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह के चोटिल हो जाने के बाद हसन अली को मौका मिला.
हसन अली पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले हसन अली पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट, 60 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -