एक्सप्लोरर
Photos: जब रन कंप्लीट करना भूल गए अजहर अली, नॉन स्ट्राइकर से करने लगे थे बात
Azhar Ali Bizarre Run Out: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली अपने क्रिकेट करियर में एक बार अजीबोगरीब ढंग से रन आउट हुए. यह वाकया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में हुआ था.
![Azhar Ali Bizarre Run Out: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली अपने क्रिकेट करियर में एक बार अजीबोगरीब ढंग से रन आउट हुए. यह वाकया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/183eec589965d2aeb040a62ed368b8921678086916680366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजहर अली (फोटो- इंस्टाग्राम)
1/5
![अजहर अली पाकिस्तान के सफल क्रिकेटरों में एक रहे. उन्होंने टेस्ट और वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी भी की. वह करीब 12 साल तक अपने देश के लिए खेले. डे/नाइट टेस्ट मैचों की बात की जाए तो वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. एक बार वह टेस्ट मैच में बड़ी ही विचित्र ढंग से रन आउट हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/d09274f57a9210edf6fcafcf20dba2ee39cb7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजहर अली पाकिस्तान के सफल क्रिकेटरों में एक रहे. उन्होंने टेस्ट और वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी भी की. वह करीब 12 साल तक अपने देश के लिए खेले. डे/नाइट टेस्ट मैचों की बात की जाए तो वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. एक बार वह टेस्ट मैच में बड़ी ही विचित्र ढंग से रन आउट हो गए.
2/5
![अक्टूबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबू धाबी में टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मैच में अजहर अली अजीबोगरीब ढंग से रन आउट हुए. वह रन लेना भूलकर नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज से बात करने लगे. अजहर का इस तरह आउट होना सबसे विचित्र माना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/7432abba5ba079c08b392c0111a5e580a433b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्टूबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबू धाबी में टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मैच में अजहर अली अजीबोगरीब ढंग से रन आउट हुए. वह रन लेना भूलकर नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज से बात करने लगे. अजहर का इस तरह आउट होना सबसे विचित्र माना जाता है.
3/5
![मैच के दौरान उन्होंने एक गेंद पर स्ट्रोक खेला. बॉल बाउंड्री लाइऩ की तरफ चली गई. अजहर अली की भरोसा था कि बॉल बाउंड्री के बाहर चली जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गेंद कुछ इंच पहले रुक गई. इस बीच अजहर रन पूरा करना भुल गए. वह नॉन स्ट्राइकर से बात करने लगे. इस दौरान बाउंड्री की तरफ से थ्रो आया और अजहर अली रन आउट हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/3c650395dfb34cd007c1067be7af17557e583.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैच के दौरान उन्होंने एक गेंद पर स्ट्रोक खेला. बॉल बाउंड्री लाइऩ की तरफ चली गई. अजहर अली की भरोसा था कि बॉल बाउंड्री के बाहर चली जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गेंद कुछ इंच पहले रुक गई. इस बीच अजहर रन पूरा करना भुल गए. वह नॉन स्ट्राइकर से बात करने लगे. इस दौरान बाउंड्री की तरफ से थ्रो आया और अजहर अली रन आउट हो गए.
4/5
![अजहर अली पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट क्रिकेटरों में एक हैं. वह टेस्ट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. अजहर ने टेस्ट में 7142 रन बनाए. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 302 रन नाबाद रहा. उन्होंने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/fe0e2fd60c6ba88180eccdc4563ed0b0f1c5a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजहर अली पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट क्रिकेटरों में एक हैं. वह टेस्ट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. अजहर ने टेस्ट में 7142 रन बनाए. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 302 रन नाबाद रहा. उन्होंने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए.
5/5
![अजहर अली ने 9 टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी की. जिनमें 2 जीते, 4 हारे और 3 ड्रॉ रहे. पाकिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज ने बीते साल दिसंबर में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/ca995f6dd71ce36c2d430b01cfc6441b1c436.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजहर अली ने 9 टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी की. जिनमें 2 जीते, 4 हारे और 3 ड्रॉ रहे. पाकिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज ने बीते साल दिसंबर में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.
Published at : 06 Mar 2023 12:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion