Photos: खेल के मैदान से खूबसूरती तक किसी में पीछे नहीं हैं कार्तिक की वाइफ दीपिका, दिलचस्प है लव स्टोरी
Dipika Pallikal Love Story: दीपिका पल्लीकल भारत की सर्श्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में से एक हैं. दीपिक एक स्पोर्टिंग फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां सुसान इटिचेरिया भारतीय टीम के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल चुकी हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (PSA) वूमेन रैंकिंग्स में टॉप-10 में आने वाली पहली भारतीय थीं. दीपिका का जन्म चेन्नई के तमिलनाडु में हुआ था. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत 2006 से की थी. उन्होंने 2011 में इरविन, कैलिफोर्निया में ऑरेंज काउंटी ओपन जीतकर अपना पहला बड़ा खिताब जीता था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
दीपिका 2012 में न्यूयॉर्क में चैंपियंस स्क्वैश मीट के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं थीं. दीपिक अपने करियर की शुरुआत से भारत की मुख्य खिलाड़ी रही हैं (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
दीपिका ने अगस्त, 2015 में भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से शादी की थी. दिनेश ने दीपिका से दूसरी शादी की थी. उन्होंने अपनी पत्नी निकिता वंजारा को तलाक दे दी थी. इसके बाद दोनों की शादी हुई थी. शादी से पहले दीपिका को क्रिकेट बिल्कुल भी पसंद नहीं था. उनका मानना था कि क्रिकेटर्स को मिलाने फेम से बाकी खेलों के खिलाड़ियों को नुकसान होता है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
दोनों का मिलन बड़े ही अनोखे अंदाज़ में हुआ था. दोनों दीपिका और कार्तिक की एक ही कोच के अंडर फिटनेस कोचिंग कर रहे थे, इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. कार्तिक ने दीपिका को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद प्रपोज़ किया था. इसके बाद 18 अगस्त, 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
कार्तिक और दीपिका की शादी दो तरीकों से हुई थी. इसमें हिन्दू रीति रिवाज और क्रिश्चयन रीति रिवाज शामिल थे. शुरुआत में दीपिका, कार्तिक को उनके खेल चलते ज़्यादा पसंद नहीं करती थीं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -