Photos: बेहद दिलचस्प है एबी डिविलियर्स की लव स्टोरी, ताजमहल के सामने वाइफ डेनियल स्वार्ट को किया था प्रपोज
Ab de Villiers And Danielle de Villiers Love Story: मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की वाइफ का नाम डेनियल स्वार्ट (Danielle Swart) है. एबी और डेनियल की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDanielle de Villiers: एबी डिविलियर्स ने डेनियल स्वार्ट को भारत में ताज महल के सामने शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों ने पांच साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था.
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2012 में आगरा (Agra) के ताजमहल (Taj Mahal) के सामने अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल स्वार्ट (Danielle Swart) को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था. ये कपल उस वक्त आईपीएल टूर्नामेंट की वजह से भारत में मौजूद था.
एक फैन ने एबी की वाइफ डेनियल से पूछा था कि आपकी लव मैरिज है या अरेंज? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि हमारी लव मैरिज है. एबी मुझे भारत में मिले थे. आगरा में ताजमहल के सामने उन्होंने मुझे प्रपोज किया था.
एबी और डेनियल ने 30 मार्च 2013 को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बेला-बेला (Bela-Bela) शहर में रॉयल अंदाज में शादी की थी.
डेनियल आईपीएल के दौरान डिविलियर्स के साथ भारत आती हैं. इसके अलावा वह मैच में अपने पति और उनकी टीम को चीयर करने में स्टेडियम में भी मौजूद रहती हैं.
एबी और डेनियल के तीन बच्चे हैं. हालांकि, इसके बावजूद डेनियल काफी फिट हैं. स्टाइल और फिटनेस में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. (सभी तस्वीरें डेनियल के इंस्टा से ली गई हैं)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -