Photos: घरेलू मैदानों पर बेअसर दिखीं भारतीय महिला गेंदबाज, WPL में सर्वाधिक विकेट लेनी वाली टॉप-6 में भारत की एक भी बॉलर नहीं
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की गेंदबाज सायका इशाक का जलवा रहा है. वह इस सीजन में 4 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 12 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 11 रन पर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहिला आईपीएल 2023 में यूपी वारियर्स की सोफी एक्लस्टोन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 4 मैचों में अब तक 8 विकेट चटकाए हैं. 13 रन पर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यू ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. मैथ्यूज ने अपनी टीम के लिए 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. लीग में 19 रन पर 3 विकेट ऑउट करना उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है.
दिल्ली कैपिटल्स की तारा नौरिस ने भी विमेंस प्रीमियर लीग में अपनी बॉलिंग से जलवा बिखेरा है. वह टूर्नाम में 4 मैचों में अब तक 6 विकेट ले चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने 29 रन पर 5 विकेट झटक कर सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग की है.
मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर ने अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने भी 4 मैचों में 6 विकेट आउट किए हैं. लीग में अमेलिया की बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 12 रन देकर 2 विकेट आउट करना रही है.
दिल्ली कैपिटल्स की मैरिजाने काप भी विमेंस प्रीमियर लीग में अपनी बॉलिंग से प्रभावित करने में सफल रहीं. काप ने लीग में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. इस दरम्यान 15 रन पर 5 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -