Prithvi Shaw Birthday: टेस्ट डेब्यू में शतक जड़कर भारत को दिलाई थी, पृथ्वी शॉ के तीन बड़े रिकॉर्ड
पृथ्वी शॉ का जन्म 9 नवंबर 1999 को महाराष्ट्र के खाने में हुआ था. उन्होंने कम उम्र में ही क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 जीता था. इसके बाद आईपीएल 2018 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय शॉ की उम्र 18 साल और 165 दिन थी.
पृथ्वी शॉ ने 04 अक्टूबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था.
पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. शॉ ने 2002-23 में असम के खिलाफ मुंबई के लिए 379 रन बनाए थे.
पृथ्वी शॉ दलीप ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 17 साल और 320 दिन की उम्र में हासिल की. शॉ ने इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 249 गेंदों पर 154 रन बनाए थे.
पृथ्वी शॉ पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका फर्स्ट क्लास में औसत 50+, लिस्ट ए में औसत 50+ और टी20 में स्ट्राइक रेट 150+ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -