PSL 2023 से पाकिस्तान को मिले ये युवा खिलाड़ी, कोई 150 की स्पीड से फेंकता है गेंद तो कोई जमकर लगाता चौके-छक्के
मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेल रहे इहसानुल्लाह अभी महज 20 साल के हैं. वह PSL 2023 में लगातार 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंद फेंक रहे हैं. इस सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हुए हैं. इस तेज गेंदबाज ने 9 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुल्तान सुल्तांस के ओर युवा तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी भी PSL 2023 में खूब धमाल मचा रहे हैं. यह 21 वर्षीय गेंदबाज महज 8 मैचों में 17 विकेट चटका चुका है और सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस में इहसानुल्लाह को चुनौती दे रहा है.
पेशावर जाल्मी के बल्लेबाज सईम अयूब 20 साल के हैं. सईम इस PSL सीजन में जमकर चौके-छक्के जड़ रहे हैं. वह 9 मैचों में 17 छक्के और 29 चौके जड़ चुके हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 309 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह छठे पायदान पर हैं.
पाकिस्तान के 21 वर्षीय ज़मान खान भी PSL 2023 में अपनी गति से विपक्षी बल्लेबाजों को चौंका रहे हैं. वह 9 मैचों में 22.60 के बॉलिंग एवरेज से 10 विकेट ले चुके हैं
इस्लामाबाद यूनाइटेड के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान भी इस सीजन खूब बल्ला चला रहे हैं. 24 वर्षीय यह खिलाड़ी PSL 2023 में 46.66 की बल्लेबाजी औसत और 162.79 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है. आजम भी अब तक 17 छक्के जमा चुके हैं. वैसे, आजम खान पाकिस्तान के लिए साल 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं.
इस लिस्ट में अब्दुल्ला शफीक को भी रखा जा सकता है. वैसे यह खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू कर चुका है लेकिन इन्हें टी20 क्रिकेट में कम ही मौके मिले हैं. 23 वर्षीय यह खिलाड़ी अब तक 6 मैचों में 31.83 की औसत और 149.21 के स्ट्राइक रेट से 191 रन जड़ चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -