सवाई मान सिंह और मोहाली स्टेडियम से हटाई गईं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को भारत ने एक ऐसा काला दिन देखा जिसे शायद ही कोई याद करना चाहेगा. इस प्रेम के दिन देश ने अपने 40 सीआरपीएफ जवानों को आतंकवादी हमले में खो दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ.
पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और आत्मघाती हमलावर का एक वीडियो जारी किया है जिसे हमले से पहले शूट किया गया था. हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है.
इस हमले से देशभर में रोष है, ऐसे में हाल ही में खबर आई थी कि क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर ढक दिया.
इस मामले में अब पंजाब क्रिकेट संघ और राजस्थान क्रिकेट संघ ने भी बड़ा फैसला किया है. इन दोनों ही संघो ने अपने-अपने स्टेडियम से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पोस्टर हटा दिए हैं.
पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम के अंदर लगी पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों की एक दर्जन से अधिक तस्वीरों को रविवार को हटा दिया.
पीसीए के कोषाध्यक्ष अजय त्यागी ने कि पीसीए ने पुलवामा हमले के शहीदों के साथ एकजुटता दिखाने और पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाने के लिए आईएस बिंद्रा स्टेडियम के अंदर लगी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों का हटाया है.
पीसीए के अंदर से 14-15 तस्वीरों को हटाया गया है. इनमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान, वसीम अकरम, जावेद मियांदाद औ शाहिद अफरीदी प्रमुख हैं.
वहीं ताज़ा जानकारी के मुताबिक पता चला है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने भी जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में पिक्चर गैलरी में से पाकिस्तान के सभी क्रिकेटर्स की तस्वीरों को हटा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -