IND VS NZ FINAL: रचिन रवींद्र जल्द आउट होने के बावजूद रच गए इतिहास, केन विलियमसन का तोड़ दिया रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. जहां रचिन रविंद्र ने अपनी छोटी सी पारी की बदौलत इतिहास रच दिया है. इस दौरान उन्होंने केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. ओपनिंग करने आए रविंद्र शानदार लय में दिख रहे थे. हालांकि वह अर्द्धशतक लगाने से चूक गए. लेकिन उन्होंने इस दौरान चार चौको और एक छक्के की बदौलत 37 रन बनाकर आउट हो गए.

इसी के साथ रविंद्र चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इस दौरान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है. विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 244 रन बनाए थे.
वहीं रविंद्र ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में 263 रन जड़ दिए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शानदार शतक भी लगाए हैं. रविंद्र इंजरी की वजह से टूर्नामेंट के पहले मैच में नहीं खेले थे. इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम में वापसी की थी.
जहां उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद सेमीफाइनल में ओपनिंग करते हुए रविंद्र ने एक और शतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने 108 रनों की पारी खेली थी.
इस टूर्नामेंट में दो शतक लगाने के साथ रविंद्र न्यूजीलैंड की तरफ से आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. रविंद्र ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो शतक लगाए थे. उनके आईसीसी टूर्नामेंट अब तक कुल पांच शतक हैं. उन्होंने इस मामले में भी विलियमसन को पीछे छोड़ा था. जिन्होंने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में चार शतक लगाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -