Photos: राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन से फाफ डु प्लेसिस तक... 17 सीजन, 7 कप्तान लेकिन ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही RCB
आईपीएल का संस्करण 2008 में खेला गया था. इस तरह अब तक 17 सीजन हो चुके हैं, लेकिन आरसीबी टाइटल जीतने में नाकाम रही है. हालांकि, इस 17 सालों में 7 बड़े नामों ने आरसीबी की कप्तानी की, लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रहे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी के कप्तान राहुल द्रविड़ थे. इसके बाद आईपीएल 2009 में अनिल कुंबले ने कमान संभाली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
अनिल कुंबले आईपीएल 2009 और आईपीएल 2010 में आरसीबी के कप्तान रहे. इसके बाद आईपीएल 2011 और आईपीएल 2012 में डेनियल विटोरी ने कप्तानी का जिम्मा अपने हाथों में लिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
डेनियल विटोरी के बाद विराट कोहली लंबे वक्त तक आरसीबी के कप्तान रहे. विराट कोहली ने आईपीएल 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
हालांकि, इस बीच आईपीएल 2017 सीजन के 3 मैचों में शेन वॉटसन ने कप्तान की भूमिका निभाई. लेकिन इन कप्तानों को आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
वहीं, आईपीएल 2022 ऑक्शन के बाद आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान बनाया. अब तक फाफ डु प्लेसिस 3 सीजन आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि, फाफ डु प्लेसिस कप्तान के तौर पर खासे कामयाब रहे हैं. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने 56.25 फीसदी मैच जीते, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -