मौजूदा टीम इंडिया के इस स्टार ने कन्हैया को बताया 'ट्रू फाइटर'
देशद्रोह के आरोप में गुरूवार को जेला से रिहा होने के बाद एक बार फिर से कन्हैया कुमार सुर्खियों में हैं. इस बार कन्हैया ने अपने भाषण, मोदी सरकार पर हमला और देश की समस्याओं पर बात करने को लेकर चर्चा में आ गए हैं. गुरूवार रात कन्हैया के भाषण के बाद कल कन्हैया कुमार ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर पत्ररकारों के सवालों के जवाब दिए साथ ही कल वो तमाम बड़े चैनल्स पर भी बने रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच कन्हैया का कहीं पर जमकर विरोध हो रहा है तो कहीं लोग उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर उतर आए हैं. कन्हैया को मौजूदा टीम इंडिया के एक स्टार क्रिकेटर ने भी अपना समर्थन दे दिया है.
जी हां टीम इंडिया के टी20 स्पेशलिस्ट सुरेश रैना ने कन्हैया के समर्थन में अपना पोस्ट शेयर किया है.
कल शाम रैना ने एक न्यूज़ चैनल पर कन्हैया को देखते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'खूबसूरत, हर एक शब्द में ईमानदारी...उसकी इज्जत करें, ईमानदार शख्स और सच्चा आदमी!!! तुम्हें सलाम'
हाल में रैना बांग्लादेश में एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की तैयारी में लगे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -