Photos: जानिए कौन हैं टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 'मिस्ट्री गर्ल' राजलक्ष्मी अरोड़ा, क्या है उनका रोल
राजलक्ष्मी अरोड़ा नामक यह महिला टीम इंडिया के बैकरूम स्टाफ में शामिल है. राजलक्ष्मी अरोड़ा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में एक सीनियर मीडिया प्रोड्यूसर हैं. बहरहाल, यह कोई पहली बार नहीं है, जब राजलक्ष्मी अरोड़ा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ट्रेवल कर रही हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजलक्ष्मी अरोड़ा का काम भारतीय टीम के खिलाड़ी, बोर्ड के अधिकारियों और फैन्स के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने है. इसके लिए वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और प्रेस कॉन्फ्रेंस का सहारा लेती हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
राजलक्ष्मी अरोड़ा ने साल 2015 में बीसीसीआई में बतौर सोशल मीडिया मैनेजर शामिल हुईं थी. हालांकि, इससे पहले वह कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुकी थीं. वह पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन से पढ़ाई की है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
राजलक्ष्मी अरोड़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा रिवरडेल हाई-स्कूल से पूरी की. साथ ही वह स्कूल के दिनों में बास्केटबॉल टीम और शूटिंग टीम का भी हिस्सा रही थीं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
राजलक्ष्मी अरोड़ा को साल 2019 में बीसीसीआई के चार सदस्यीय आंतरिक समिति का हेड चुना गया था. वह तब से बीसीसीआई के साथ काम कर रही हैं. दरअसल, इससे पहले वह बोर्ड की आंतरिक शिकायत समिति के प्रमुख के पद पर भी रह चुकी हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -