संन्यास ले चुके गौतम गंभीर ने अपने आखिरी मैच में बनाया शतक
क्रिकेट जगत से संन्यास का एलान कर चुके टीम इंडिया के वर्ल्डकप हीरो गौतम गंभीर ने अपने करियर की आखिरी में बड़ा कमाल कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगंभीर ने चार दिन पहले 4 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए क्रिकेट जगत से संन्यास का एलान किया था.
जिसमें उन्होंने ये भी बताया था कि रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए आंध्र के खिलाफ खेला जाने वाला मैच उनका आखिरी होगा.
इसी मुकाबले में उन्होंने आंध्र प्रदेश के 390 रनों के जवाब में शानदार पारी खेली और अपना शतक पूरा किया. गंभीर ने 185 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 10 चौकों के साथ 112 रन बनाकर अपनी पारी का अंत किया.
बीते दिन गंभीर 92 रनों पर नाबाद लौटे थे, जिसके बाद उन्होंने 8 रन और बनाकर अपना शतक आज पूरा किया.
गंभीर की इस पारी की मदद से दिल्ली की टीम ने भी महज़ एक विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं और मैच में दमदार वापसी की है.
अपने करियर के आखिरी मैच में शतक के साथ विदाई लेना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है और इस सपने को गंभीर ने पूरा कर लिया है.
उनकी इस पारी से पहले जब गंभीर मैदान पर कदम रखने जा रहे थे तो उन्हें साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ओनर भी दिया.
टीम इंडिया के इस 2007 और 2011 वर्ल्डकप हीरो ने टीम इंडिया के लिए खेले अपने करियर में कुल 10 हज़ार से अधिक रन बनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -