RANKINGS: रविन्द्र जडेजा बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज़, बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होने के बाद आईसीसी की ताज़ा प्लेयर्स रैंकिंग में भी बड़ा उलटफेर हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के रविंद्र जडेजा अपने स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गये हैं. बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में ड्रा छूटे तीसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट लेकर अश्विन को रैकिंग में पीछे छोड़ा.
जडेजा ने पहली पारी में 124 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 52 रन देकर चार विकेट लिये. जिसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के 899 अंक हो गए हैं.
इससे पहले वह 892 अंक के साथ अश्विन के साथ संयुक्त शीर्ष पर काबिज थे. अब अगर वो 6 अंक और हासिल कर लेते हैं तो वो अश्विन के सर्वाधिक 904 अंकों से आगे निकलने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ भी बन जाएंगे.
बायें हाथ का यह स्पिनर बिशन सिंह बेदी और अश्विन के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाला केवल तीसरा भारतीय गेंदबाज है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -