In Pics: क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान, टॉप-5 में कितने भारतीय हैं?
इस फेहरिस्त में राशिद खान टॉप पर हैं. तकरीबन 4 साल पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने राशिद खान को अपना कप्तान बनाया था. उस वक्त राशिद खान 20 साल 350 दिन के थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिम्बाव्बे के टेतेंडा ताइबू दूसरे नंबर पर हैं. जब टेतेंडा ताइबू कप्तान बने थे, उस वक्त इस विकेटकीपर बल्लेबाज की उम्र 20 साल 358 दिन थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान नवाब पटौदी हैं. नवाब पटौदी 21 साल 77 दिन की उम्र में टीम इंडिया के कप्तान बने थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार युनूस चौथे नंबर पर काबिज हैं. वकार युनूस 22 साल और 15 दिन की उम्र में पाकिस्तान के कप्तान बने थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं. ग्रीम स्मिथ 22 साल 82 दिन की उम्र में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान बने थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -