Photos: अश्विन ने इन पांच मुकाबलों में भारत को दिलाई जीत, हारे हुए मैचों में करवाई थी वापसी
रवि अश्विन ने गेंदबाजी के अलावा जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया. इस खिलाड़ी ने कई मैचों में टीम इंडिया को मुश्किल हालात से निकाले. बहरहाल आज हम नजर डालेंगे भारत के लिए रवि अश्विन के 5 सबसे बेहतरीन प्रदर्शन पर. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. रवि अश्विन ने फाइनल में भारत के लिए आखिरी ओवर डाला था. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन बनाने थे, लेकिन रवि अश्विन ने महज 9 रन खर्च किए. इस तरह भारतीय टीम 5 रनों से जीती थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम साल 2022 में बांग्लादेश के दौरे पर गई थी. टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में जीत के लिए 145 रन बनाने थे, लेकिन भारत के 7 बल्लेबाज 74 रनों तक पवैलियन का रुख कर चुके थे. इसके बाद रवि अश्विन ने मोर्चा संभाला. रवि अश्विन 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, भारत नें बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस साल सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर थी. चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में भारत के 6 बल्लेबाज 144 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद रवि अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रवि अश्विन ने 113 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रनों का स्कोर बनाया. साथ ही बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हराया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में रवि अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इस ऑफ स्पिनर ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 81 रन देकर 6 विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में 59 रन देकर 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस तरह मैच में रवि अश्विन ने 13 विकेट झटके. साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 321 रनों से हराया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2021 में भारतीय टीम सिडनी में हार के कगार पर थी, लेकिन इस बार रवि अश्विन ने बतौर बल्लेबाज अपना जलवा दिखाया. रवि अश्विन चोटिल होने के बावजूद हनुमा विहारी के साथ क्रीज पर डटे रहे और कंगारूओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. यह टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -