500 फर्स्ट-क्लास विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने रविचन्द्रन अश्विन
एक बार फिर से भारतीय गेंदबाज़ों के बेमिसाल प्रदर्शन से वेस्टइंडीज़ की टीम दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही मुश्किल में फंसती नज़र आ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुलदीप यादव समेत गेंदबाज़ों के कमाल से आखिरी अपडेट मिलने तक मेहमान टीम 120 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी है.
कुलदीप ने अब तक सबसे अधिक 3 विकेट चटकाकर विरोधी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी.
लेकिन दिन के खेल का पहला विकेट चटकाने वाले अश्विन ने एकमात्र विकेट लेने के साथ ही एक कमाल कर दिया है.
अश्विन भारत के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
उन्होंने अपने करियर के 107वें मैच में ये मकाम हासिल किया. वो 500 विकेट तक सबसे कम मैचों में पहुंचने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज़ बने.
इस लिस्ट में अब भी सबसे आगे अमर सिंह(90 मैच), पदमाकर शिवालकर (103 मैच), वमन कुमार(106 मैच).
उन्होंने सुभाष गुप्ते(110 मैच) और अनिल कुंबले(112 मैच) जैसे दिग्गज़ों को पीछे छोड़ ये कारनामा कर दिखाया.
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम अब कुल 334 विकेट दर्ज हो गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -