एक्सप्लोरर
Ravindra Jadeja and CSK: IPL 2012 में पहली बार CSK से जुड़े थे रविंद्र जडेजा, ऐसा रहा है अब तक का सफर
रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसी खबरें हैं कि वह जल्द ही अपनी इस फ्रेंचाइजी से रास्ता अलग कर सकते हैं.
![रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसी खबरें हैं कि वह जल्द ही अपनी इस फ्रेंचाइजी से रास्ता अलग कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/95fbef8b5e229d8da9a145af32ce86a31660633008180300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रविंद्र जडेजा (फाइल फोटो)
1/7
![IPL 2012 से ठीक पहले हुई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 9.72 करोड़ में खरीदा था. 2008 से लेकर 2011 तक के IPL में जडेजा के दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन ने उन्हें यह बड़ी कीमत दिलाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b74422.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IPL 2012 से ठीक पहले हुई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 9.72 करोड़ में खरीदा था. 2008 से लेकर 2011 तक के IPL में जडेजा के दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन ने उन्हें यह बड़ी कीमत दिलाई थी.
2/7
![रविंद्र जडेजा का CSK के साथ पहला सीजन उतना बेहतर नहीं रहा था. वह बल्लेबाजी में 19 मैचों में 15.91 की औसत से महज 151 रन बना पाए थे. हालांकि गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन ठीक रहा था. उन्होंने IPL 2022 में 17.50 के बॉलिंग एवरेज के साथ 12 विकेट चटकाए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800725a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रविंद्र जडेजा का CSK के साथ पहला सीजन उतना बेहतर नहीं रहा था. वह बल्लेबाजी में 19 मैचों में 15.91 की औसत से महज 151 रन बना पाए थे. हालांकि गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन ठीक रहा था. उन्होंने IPL 2022 में 17.50 के बॉलिंग एवरेज के साथ 12 विकेट चटकाए थे.
3/7
![रविंद्र जडेजा IPL 2012 से लेकर IPL 2015 तक लगातार चार साल CSK के लिए खेलते रहे. साल दर साल गेंदबाजी के साथ-साथ वह बल्लेबाजी में भी बेहतर करते गए. वह हर मैच में CSK की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. साल 2016 और 2017 के सत्र में CSK के IPL से बाहर होने पर वह गुजरात लायंस का हिस्सा रहे लेकिन जैसे ही CSK पर से बैन खत्म हुआ तो वह फिर IPL 2018 में अपनी इस टीम से फिर जुड़ गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9b3658.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रविंद्र जडेजा IPL 2012 से लेकर IPL 2015 तक लगातार चार साल CSK के लिए खेलते रहे. साल दर साल गेंदबाजी के साथ-साथ वह बल्लेबाजी में भी बेहतर करते गए. वह हर मैच में CSK की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. साल 2016 और 2017 के सत्र में CSK के IPL से बाहर होने पर वह गुजरात लायंस का हिस्सा रहे लेकिन जैसे ही CSK पर से बैन खत्म हुआ तो वह फिर IPL 2018 में अपनी इस टीम से फिर जुड़ गए.
4/7
![साल 2018 से लेकर अब तक जडेजा चेन्नई के लिए ही खेलते रहे हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में लगातार निखार आता गया. IPL 2021 में उन्होंने 75.66 की बल्लेबाजी औसत से रन जड़े थे. इस दौरान CSK दो बार IPL चैंपियन भी बनी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef94881.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2018 से लेकर अब तक जडेजा चेन्नई के लिए ही खेलते रहे हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में लगातार निखार आता गया. IPL 2021 में उन्होंने 75.66 की बल्लेबाजी औसत से रन जड़े थे. इस दौरान CSK दो बार IPL चैंपियन भी बनी.
5/7
![IPL 2021 में जडेजा के दमदार प्रदर्शन ने उन्हें साल 2022 में CSK का कप्तान बनने का मौका दिया. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और बैक टू बैक मैच गंवाने के बाद जडेजा को कप्तानी से हटना पड़ा. कप्तानी से हटने के बाद से ही जडेजा और CSK के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं और अब बात दोनों के रास्ते अलग-अलग होने तक पहुंच गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/032b2cc936860b03048302d991c3498f6b7d9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IPL 2021 में जडेजा के दमदार प्रदर्शन ने उन्हें साल 2022 में CSK का कप्तान बनने का मौका दिया. हालांकि उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और बैक टू बैक मैच गंवाने के बाद जडेजा को कप्तानी से हटना पड़ा. कप्तानी से हटने के बाद से ही जडेजा और CSK के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगीं और अब बात दोनों के रास्ते अलग-अलग होने तक पहुंच गई है.
6/7
![जडेजा के लिए IPL 2022 व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर भी बेहद खराब रहा था. इस सीजन में वह महज 19 की बल्लेबाजी औसत से 116 रन बना पाए थे. गेंदबाजी में भी वह 10 मैचों में केवल 5 विकेट हासिल कर सके थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/18e2999891374a475d0687ca9f989d83e0368.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जडेजा के लिए IPL 2022 व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर भी बेहद खराब रहा था. इस सीजन में वह महज 19 की बल्लेबाजी औसत से 116 रन बना पाए थे. गेंदबाजी में भी वह 10 मैचों में केवल 5 विकेट हासिल कर सके थे.
7/7
![रविंद्र जडेजा IPL में अब तक 210 मैच खेल चुके हैं. उनके नाम 26.62 की बल्लेबाजी औसत से 2502 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.59 रहा है. वहीं, गेंदबाजी में वह अब तक 132 विकेट हासिल कर चुके हैं. जडेजा की गिनती IPL के टॉप ऑलराउंडर्स में होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660f3d8c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रविंद्र जडेजा IPL में अब तक 210 मैच खेल चुके हैं. उनके नाम 26.62 की बल्लेबाजी औसत से 2502 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.59 रहा है. वहीं, गेंदबाजी में वह अब तक 132 विकेट हासिल कर चुके हैं. जडेजा की गिनती IPL के टॉप ऑलराउंडर्स में होती है.
Published at : 16 Aug 2022 12:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)