Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rivaba Jadeja: गुजरात चुनाव में उतरीं रवीन्द्र जडेजा की पत्नी, क्रिकेट से जुड़ी ये हस्तियां भी राजनीति में आजमा चुकी हैं दांव पेंच
रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया है. रिवाबा, राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना की नेता रह चुकी हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हुई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर भी कुछ साल पहले ही राजनीति में सक्रिय हुए हैं. 2019 में उन्होंने भाजपा जॉइन की. फिलहाल वह दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं. गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम के सदस्य रहे हैं.
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू की गिनती दिग्गज नेताओं में होती है. साल 2004 में इन्होंने भाजपा जॉइन की. लगातार 10 साल तक यह लोकसभा सांसद रहे. 13 साल तक भाजपा में रहने के बाद सिद्धू ने 2017 में कांग्रेस का दामन थामा. वह पंजाब कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी राजनीति में खुद को आजमा चुके हैं. अजदहरुद्दीन ने साल 2009 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी. लोकसभा चुनाव 2009 में वह उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से चुनाव भी जीते थे.
पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद वर्ल्ड कप 1983 की विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. वह लंबे समय तक भाजपा के बड़े नेताओं में शामिल रहे. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -