मैक्सवेल के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में RCB के रिकॉर्ड स्कोर की कर ली बराबरी
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपालेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 क्रिकेट के किसी भी स्तर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में श्रीलंका द्वारा बनाए गए 260 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया, वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 23 अप्रैल, 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
जी हां, साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ ये कारनाम कर दिखाया था और 20 ओवर में 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
कल खेले गए मैच में मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंद पर नाबाद 145 रन की पारी खेली अपनी पारी में 14 चौके और 9 गगनचूंबी छक्के लगाए. जबकि आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की पारी मैक्सवेल से भी तूफानी था.
गेल ने अपनी विस्फोटक पारी में 66 गेंदो का सामना करते हुए 17 छक्के और 13 चौकों की मदद से 175 रनों की शानदार शतकिय पारी खेली थी.
इससे पहले श्रीलंका ने 2007 में केन्या के खिलाफ 260 रनों का विशाल स्कोर बनाकर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड कायम किया था.
ऑस्ट्रेलिया से मिली पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम कभी भी जीत की तरफ बढ़ती नजर नहीं आई. दोनों सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा और तिलकरत्ने दिलशान चार-चार रनों के निजी स्कोर पर चलते बने.
कप्तान दिनेश चांडिमल (58) ने कुछ कोशिश जरूर की, लेकिन इतने बड़े लक्ष्य के आगे उनका प्रयास भी फीका ही रहा. चांडिमल ने 43 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया. चमारा कापुगेदरा (43) ने भी कुछ अच्छे हाथ दिखाए, जो सिर्फ श्रीलंकाई प्रेमियों के लिए क्षणिक सुख साबित हुआ. कापुगेदरा ने 25 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े.
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -