RECORD: मैच जिताऊ पारी के साथ युवराज ने बनाया रिकॉर्ड
बीती रात बुधवार को दिल्ली के फिरोज़शाह कोहला मैदान पर खेले गए मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 22 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए युवराज सिंह ने ऐसे समय पर 44 रनों की अहम पारी खेली जब उनकी टीम मुश्किल में थी.
युवराज सिंह ने दीपक हूडा के साथ मिलकर 49 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मुश्किल से उबारते हुए एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की.
कल रात अपनी पारी में 43वां रन लेने के साथ ही युवराज ने टी20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए.
इतना ही नहीं इसके साथ ही युवराज सिंह भारत के लिए 4000 रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज़ बन गए हैं.
युवराज के अलावा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में क्रमश: विराट कोहली 6391, सुरेश रैना 6325, रोहित शर्मा 6137, गौतम गंभीर 5354, रॉबिन उथप्पा 5048, एमएस धोनी 4883, शिखर धवन 4271, यूसुफ पठान 4090 और सहवाग आते हैं 4061.
अपनी इस पारी में युवराज ने केकेआर के खिलाफ अपने पिछले बेस्ट 38 रन के स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -